बक्सर, जुलाई 16 -- कार्रवाई बड़का राजपुर गांव के समीप चार गाय को पुलिस ने बरामद किया है पिकअप चालक के पास नहीं है खरीदारी की रसीद, एफआईआर दर्ज सिमरी, एक प्रतिनिधि। तिलक राय के हाता थानान्तर्गत बड़का राजपुर चौक के समीप मंगलवार को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पिकअप से ले जाई जा रही 04 गाय को बरामद किया है। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने पिकअप जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदी गाय से संबंधित चालक के पास खरीदारी की रसीद नहीं थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को स्थानीय पुलिस छोपमारी अभियान में निकली थी। जब बड़का राजपुर गांव के बड़का राजपुर चौक पर पहुंची तो एक पिकअप तेजी से जाते हुए दिखी। पुलिस ने शक होने पर पिकअप को रुकवाकर पूछताछ करने लगी। लेकिन, वाहन में सवार चालक के पास पुलिस के सवालों के कोई जवाब नहीं थे। जांच क...