फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही के प्रांगण में बाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला रहीं। सभी अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव व संत सिहं हुड्डा प्रधान जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने पौधें भेंटकर स्वागत किया ओर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है। इस अवसर मंच संचालन समाजसेवी, शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा ने किया। --- बाल महोत्सव में नृत्य, गीत, कविता आयोजित नू...