पाकुड़, फरवरी 26 -- हिरणपुर। थाना क्षेत्र के उपरबंधा गांव के समीप से पुलिस ने कोयला लदे चार बाइक को जब्त किया है। ये कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उपरबंधा गांव के रास्ते बाइक के जरिये कोयले की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर चार कोयला लदे बाइक को जब्त किया गया है। वहीं मौके से बाइक चालक फरार हो गए। चार बाइक में लोड कोयले को कॉल कंपनी को सौंप दिया गया। लगातार पुलिस की इस कार्रवाई से कोयले से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप है। प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो ने बताया कि चार बाइक को जब्त किया गया है। पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...