गिरडीह, जनवरी 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना में चार लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुण्डी निवासी सुधीर कुमार रजक की शिकायत पर दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में महेशलुण्डी निवासी भुखन महली, अभिषेक महली, ममता कुमारी व कलावती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोपियों पर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा चहारदीवारी फांद कर घर में घुसकर दरवाजा तोड़ देने समेत अन्य आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...