देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना के चांदपुर गांव निवासी मनीष यादव ने नगर थाना में चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 6 अक्टूबर रात लगभग 9 बजे की बताई गयी है। प्राथमिकी में जिक्र है कि सोनारायठाढ़ी से काम कर बाइक से अपने घर चांदपुर लौट रहा था। उस दौरान नगर के सत्संग चौक पर 10 युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हथियार दिखा सोने की चेन और ब्रेसलेट छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। मामले में पीड़ित ने गांव के अनिल यादव, शिवरंजन यादव, डाबर ग्राम निवासी बंटी चौधरी, नगर के कृष्णापुरी निवासी ऋषि गौतम को आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए 28 दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...