देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के हिरजन कॉलोनी निवासी विक्की हरि उर्फ आशुतोष ने थाना में चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि बुधवार दोपहर 1 बजे काम से घर लौटा था। पत्नी अंजली देवी व मोहल्ले के राधा देवी व धनिया देवी, लाडो देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा-झंझट हो रहा था। मामले की जानकारी होने पर झगड़ा छुड़ाने वहां गया तो मोहल्ले के विकाश हरिजन, विवेक हरिजन, विक्रम हरिजन, बलराम हरिजन ने गाली-ग्लौज करते हुए जान मारने की नीयत से लोहे के रॉड माथे पर वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...