संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने अहिरौली गांव के चार नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। पीड़िता सीता पत्नी राकेश शर्मा निवासी अहिरौली का आरोप है कि उसकी चाची दरवाजे पर हैंडपंप लगवा रही थीं। शुक्रवार की शाम को उसे दूसरे पक्ष के रामविलास, राजकुमार, अजीत कुमार, संजना और इनके साथ में अज्ञात लोग आए। जो बगल के घर पर टॉगी और लाठी डण्डा, ईट से प्रहार करके उसके परिवार वालों को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिए। जिसमें उपेन्द्र पुत्र केशव प्रसाद और रविन्द्र व किरन को चोटें आईं। किरन को डिलेवरी थी। घायलों को किसी तरह से हास्पिटल पहुंचाया। इलाज शुरू हुआ, लेकिन स्थिति बहुत खराब है। उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि रामविलास, राजकुमार, अजीत कुमार, संजना और अ...