देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी किता खरवा गांव निवासी 50 वर्षीय किशोर यादव ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि मोहनपुर हाट के चमड़ा बाजार में 5 वर्ष से अंडा दुकान चलाकर परिवार का भरन-भोषण करता है। दुकान के सामने विजय राउत अपने घर का गंदा पानी निकालता है। इसको लेकर कई बार पंचायती करायी गयी। समझौता भी हुआ, लेकिन विजय दबंगई दिखाते हुए घर का गंदा पानी दुकान के सामने निकालते रहा। गंदे पानी के दुर्गंध से दिनभर परेशान रहता है। 2 नवंबर रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में विजय राउत, पत्नी, अंकित राउत, पिंटू राउत एकमत होकर गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान विजय राउत ने धारदार टांगी से जान मारने की नीयत से माथे में मारकर काट दिया। उसी बीच अंकित राउत व पिंटू राउत भी टांगी से...