पीलीभीत, नवम्बर 11 -- बीसलपुर। अहिरवाड़ा निवासी सुखलाल मौर्य ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह आकाश मौर्य निवासी शिवाजी नगर कालोनी के साथ तय की थीं। पुत्री का 19 मई 2025 को आकाश मौर्य तथा परिवार वालों व रिश्तेदारों ने बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर पर अनौपचारिक रूप से देखा। सभी ने गोद भराई की रसम करने को कहा। तभी उन्होंने कहा कि थोड़ा रूककर गोद भराई कर लेंगे। इसके बाद उन्होंने यह कहकर शादी करने से इनकार कर दिया कि लड़की पसंद नहीं है और दहेज की मांग करने लगे। जिसके के कारण उसकी पुत्री की शादी की सभी तैयारियां धरी रह गई। पुलिस ने आकाश मौर्य, पप्पू मौर्य, दिनेश व झनकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...