पीलीभीत, नवम्बर 7 -- खारजा नहर की रेत में फंसी गाय को गोसवेकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल गाय का उपचार कराया गया। लोग गोसवकों के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। शारदा सागर डैम से निकली खारजा नहर इस समय बंद है। मंगलवार को बंद नहर में एक आवारा गाय घुस गई। पानी में घुसते ही वह रेत में फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी गाय बाहर नहीं निकल सकी। गांव के रहने वाले शिकुमार ने गोसेवक शिवम भदौरिया को फोन कर गाय के नहर में फंसे होने की सूचना दी। शिवम, अंकित और शिकुमार ने हाइड्रा की मदद से नहर में फंसी गाय को बमुश्किल निकाला। लगभग 14 घंटे गाय पानी में फंसी रहने से बीमार हो गई। गाय को बाहर निकालकर गोसेवक शिवम भदौरिया ने आकाश आनंद की सहायता से गाय का उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...