देवघर, मई 29 -- देवघर। देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 509/2025 के मामले में एक एवं अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 465/2025 में तीन यानि कुल चार आरोपितों की अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकृत कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 509/2025 के मामले में आरोपी अजय तुरी की अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकृत की गई। आरोपी के विरुद्ध देवीपुर थाना कांड संख्या 46/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज है, जब कि अग्रिम जमानत आवेदन संख्या446/2025 पर सुनवाई के बाद आरोपी किशोर महथा, संजय महथा व विशाल महथा की अग्रिम जमानत को स्वीकृति दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...