अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्वार्सी बाईपास तक किसानों के खेतों की सिंचाई करने वाले रजबहा भले ही क्वार्सी बाईपास पर गायब हो गया हो लेकिन कोल रजबहा क्वार्सी चौराहे के बाद से दिखना शुरु हो जाता है। क्वार्सी चौराहे के बाद रजबहा 4 किलो मीटर तक एटा चुंगी तक खुला हुआ है। जहां-जहां कॉलोनियों के रास्ते गए हैं, वहां पर पुलिया बनी हुई हैं। यहां पर रजबहा तो है, लेकिन खेत नहीं है। शहरीकरण में रजबहा के दोनों तरफ के हिस्सों में विशाल इमारते बन गई हैं। रजबहा के बराबर से शहर के कयामपुर, श्री नगर, राजीव नगर, देवी नगला, स्वर्ण जयंती नगर, कुलदीप विहार, संजय नगर आदि पॉश इलाकों के रास्ते निकले हैं। बिल्डिंगों के अलावा कई दुकानें, ढाबे, होटल भी बने हए हैं। इस रास्ते पर किसी को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत नहीं है, क्यों कि यहां पर कोई खेत नही...