नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। करोल बाग इलाके में गहनों के शोरूम से नौकर ने चार करोड़ रुपये के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को करोल बाग थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित राजेश वर्मा का गुरुद्वारा रोड पर विशाल चेन एंड ज्वेलरी के नाम से गहनों का शोरूम है। पीड़ित के शोरूम में गुलाबी बाग निवासी मनोज काम करता था। पुलिस ने बताया कि मनोज एक हफ्ते से दुकान पर नहीं आ रहा था। वह घर पर भी नहीं था। इस पर राजेश को शक हुआ, तो उन्होंने शोरूम की जांच कराई। इसमें मालूम हुआ कि करीब चार किलोग्राम सोने के आभूषण गायब हैं। इनकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये के आसपास है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ साकेत कुमार ने बताया कि मनोज का फोन बंद है। वह घर पर पत्नी और बच्चे को छोड़कर फरार है। जांच में सामने आया...