मोतिहारी, नवम्बर 4 -- सिकरहना, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पूर्व ढाका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया बंगाली टोला से रविवार की रात्रि अताब शेख के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया है। साथ ही दो बदमाश की गिरफ्तारी भी की गयी है। एक बदमाश भागने में सफल रहा। अवैध हथियार घर में छुपाकर रखे जाने की सूचना पर ढाका पुलिस ने डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में अताब शेख के घर पर छापेमारी की। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में उसके घर से चार अवैध देशी कट्टा व सात कारतूस बरामद किया गया। सभी हथियार व कारतूस को पलंग के नीचे गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर छुपाकर रखा गया था। आतब शेख व कमालुद्दीन को भी पकड़ा गया है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। भागनेवाला बदमाश सीतामढ़ी जिला के बैरगनिय...