नोएडा, जनवरी 9 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के चार और मुख्य पार्कों को संवारा जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। इससे पहले चार पार्कों को संवारने के लिए टेंडर किया जा चुका है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-54 वेटलैंड पार्क, सेक्टर-15ए स्थित वाईआरएफ पार्क, सेक्टर-91 में औषधि पार्क और सेक्टर-18 स्थित सेंट्रल पार्क को संवारने का निर्णय लिया गया है। इनसे पहले इस सूची में सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क, सेक्टर-50 मेघदूतम पार्क, सेक्टर-91 स्थित बायो डायवरसिटी पार्क और सेक्टर-137 स्थित डॉग पार्क को बेहतर करने का निर्णय लिया गया था। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये शहर के पुराने पार्कों मे से एक हैं। इन जगह सुविधाएं खराब हो गई हैं, जिनको अब बेहतर किया जाएगा। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि फरवरी से इन पार्क को संव...