गोरखपुर, सितम्बर 26 -- महाराणा प्रताप नगर , सालिकरामनगर , सरदारभगत सिंह महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर 2 में होगा निर्माण गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के सभी 80 वार्डों में कल्याण मंडपम का निर्माण किया जाना है। इसी कड़ी में जीडीए की मांग पर नगर निगम ने चार वार्डों में जमीन चिह्नित की है। जल्द ही प्राधिकरण इन जमीनों का मुआयना कर डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कल्याण मंडपम के लिए वार्ड संख्या 42 नथमलपुर में 0.210 हेक्टेयर, वार्ड संख्या 35 सालिकराम नगर के शिवपुर सहबाजगंज में 0.0280 हेक्टेयर, वार्ड संख्या 07 महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर 02 के महादेव झारखंडी टोला नम्बर 03 में 0.320 हेक्टेयर और सरदार भगत सिंह नगर वार्ड संख्या 05 के मोहद्दीपुर में 0.325 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि जम...