गाजीपुर, मार्च 1 -- गाजीपुर (जमानियां)। क्षेत्र ग्राम हेतिमपुर स्थित जमानियां-धरम्मरपुर गंगा पक्का पुल से रात के अंधेरे में बालू के ओवरलोड वाहनों सहित ट्रकों का संचालन धड़ल्ले हो रहा है। जिसको लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार ने अभियान चलाकर चार ओवरलोड वाहनों को सीज कर दिया। 72.395 करोड़ की लागत से हल्के वाहनों के आवागमन के लिए जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल का निर्माण कार्य कराया गया था। प्रशासन ने हाईट गेज बैरियर लगाकर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन कुछ लोगों ने अवैध कमाई के लिए लाल व सफेद बालू सहित अन्य ओवरलोड बड़े वाहनों का संचालन रात के अंधेरे में पक्के पुल से कराने के लिए हाईट गेज बैरियर को खोलकर हटा दिया। ओवरलोड वाहनों के आवागमन से पुल क्षतिग्रस्त होने लगा। ओवरलोड परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने अभियान...