बरेली, नवम्बर 23 -- तीन थानों की पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें से चार बाइक चोरी करते थे और दो ने एटीएम से सामान चोरी किया था। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक और एटीएम का सामान भी बरामद हुआ है। इज्जतनगर पुलिस ने बदायूं में कोतवाली के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी अभिषेक शर्मा और सिविल लाइंस थाने के जवाहरपुरी निवासी अश्वनी उर्फ सनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों ने 29 अक्तूबर को बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मचारीनगर शाखा के एटीएम से स्टेबलाइजर और बैटरी चोरी किया था। उनके कब्जे से एक बैटरी व स्टेबलाजर बरामद किया है। अश्वनी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने कर्मपुर चौधरी निवासी विपिन कुमार व नासिम को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। दोनों रेपिडो के राइडर हैं और शौक पूरे करने को बाइक चोरी करते हैं। प्रेमनग...