लखनऊ, अगस्त 19 -- पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार को चार सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यक्षेत्र बदल दिए। एसीपी साइबर क्राइम ऋषभ यादव को अलीगंज सर्किल का प्रभारी बनाया गया है। एसीपी यातायात रहे अभिनव कुमार को साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है। एसीपी प्रदीप कुमार यादव को यातायात का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, दूसरे जनपद स्थानांतरण होने के कारण अलीगंज एसीपी रहे धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी और महानगर में रहीं नेहा त्रिपाठी को कार्यमुक्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...