गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने चार एसीपी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। शालीमार गार्डन एसीपी सलोनी अग्रवाल को एसीपी महिला अपराध और एसीपी लेखा बनाया है। उनके स्थान पर एसीपी कार्यालय अतुल कुमार सिंह को एसीपी शालीमार गार्डन बनाया गया है। सूर्यबली मौर्य को एसीपी ट्रांस हिंडन एयरपोर्ट सुरक्षा के साथ-साथ एसीपी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी क्रम में अंबुज सिंह यादव को एसीपी क्राइम के साथ-साथ एसीपी कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। पुलिस आयक्त ने सभी एसीपी को तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...