बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीपीआरओ ने जिले के चार सहायक विकास अधिकारी पंचायत को चेतावनी जारी किया है। यह चेतावनी एडीओ पंचायत बनकटी आशुतोष पटेल, एडीओ गौर श्याम बिहारी, एडीओ कुदरहा नंदलाल और एडीओ आलोक कुमार दिवाकर को दी गई। यह कार्रवाई पंचायत एडवांस इंडेक्स 2.0 पर डाटा अपलोड करने में देरी के चलते की गई। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने चारो एडीओ पंचायत को जारी चेतावनी में कहा कि सीडीओ ने 30 अगस्त को पंचायत एडवांस इंडेक्स पर कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा में अन्दर पूर्ण कराते हुए ग्राम पंचायतों के डेटा इन्ट्री के साथ ब्लॉक लेबल पर वेरिफिकेशन और वैलिडेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराना था। इसकी रिपोर्ट 17 सितम्बर को शाम तक देना था। लेकिन ऑनलाइन प्रगति काफी कम पाई गई। बताते चलें कि पंचायत एडवांस इंडेक्स 2.0 पर ग्राम पंचायतों का डेटा...