बदायूं, अगस्त 12 -- एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने रविवार रात जिले में फिर से तबादले किए। फेरबदल की इस लिस्ट में चार इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। बिनावर थानाध्यक्ष अशोक कुमार कंबोज को 58 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आईजीआरएस सेल भेज दिया गया। उघैती थाने से इंस्पेक्टर कमलेश कुमार मिश्रा को हटाकर अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) में तैनाती दी गई। सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार को उघैती थाने की कमान सौंपी गई। महिला निरीक्षक ज्योति सिंह को पुलिस लाइंस से महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, अलापुर थानाक्षेत्र के ककराला चौकी पर तैनात एसआई राजेंद्र सिंह को थानाध्यक्ष बिनावर बनाया गया है। महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव को हटाकर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...