रुडकी, मई 10 -- पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। शुक्रवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मुंडलाना गांव में दो आरोपी आपस में लड़ाई झगड़ा कर मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नही माने। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोनू व योगेश कुमार निवासी ग्राम मुडंलाना का चालान कर दिया। वही धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे वारंटी शहजाद निवासी ग्राम कुटेशरा थाना चरथावल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे वारंटी सुबोध निवासी ग्राम हथियाथल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि दो वारंटियो समेत सभी चार आरोपियों का बाद चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...