लखीमपुरखीरी, जून 17 -- हैदराबाद थाना पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के चार आरोपियों को पड़कर छह मोबाइल बरामद कर उन्हें जेल भेजा है। बताते हैं कि रोशन नगर ममरी मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान रेहान निवासी नीचीभूड़ वार्ड नंबर 25, अंश तिवारी उर्फ बासु मोहल्ला सर्वोदय नगर, देव अवस्थी उर्फ़ देवा निवासी कुमार टोला, अनुराग विश्वास उर्फ बंगाली निवासी कुमार निवासी कुम्हारन टोला गोला को गिरफ्तार कर छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष बताई गई है। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक हेमंत कटियार, हेड कांस्टेबल राकेश वर्मा, देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रेम शंकर, नीरज कुमार, संजीव यादव, महेश कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...