शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- गांव कुइया महोलिया में साइकिल की टक्कर से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। पीड़िता राजरानी उर्फ रजनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 नवंबर को वह घर से गोबर डालने जा रही थी, तभी राजेश ने साइकिल चलाते हुए पीछे से उसे टक्कर मार दी। विरोध करने पर राजेश, मोतीराम, मोतीराम की पत्नी सोमवती और राजेश की पत्नी राजकुमारी ने उसे गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। राजरानी को बचाने पहुंचे उसके पति रामबहादुर, पुत्री भुवनेश्वरी और पुत्र विजय को भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...