आगरा, सितम्बर 29 -- सत्र न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने थाना शाहगंज के मामले में चार आरोपियों शानू उर्फ सलमान खान, सोनू, रशीद और उदय के जमानत प्रार्थनापत्र स्वीकार कर लिए हैं। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार बघेल ने तर्क दिए। 24 अगस्त को उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार पुलिस दल के साथ गश्त कर रहे थे। पुलिस को देखकर दो बाइक पर बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, चाकू व मोटर साईकिल बरामद किए जाने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...