बस्ती, मई 16 -- बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र रजौली गांव मनबढों ने एक महिला को भूमि विवाद को लेकर उसे बेहरमी से पीटने के बाद उसकी मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, अपशब्द कहने तथा जान-माल धमकी व मोबाइल तोड़फोड़ का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाक्षेत्र रजौली गांव निवासिनी महिला सुजाता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव रामभवन रामभेज, बाबूलाल, सुधीर व सोनू ने उनकी जमीन में बढ़कर निर्माण कार्य करा रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने जमीन पर पटकर बेहरमी में पिटाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। मारपीट के दौरान बाबूलाल उनकी मोबाइल छीनकर जमीन पर पटकर तोड़ दिया। इससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं रामभवन हर्रैया थाने चौकीदार हैं। उन्होंने थाने शिकायत करने पर जान-माल धमकी दी है। पुल...