गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में तैनात चार आयुष चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए। स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों के क्रम में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मुरादनगर सीएचसी से डॉ. गरिमा गुप्ता को भोवापुर डासना पीएचसी भेजा है। त्यौड़ी पीएचसी से डॉ. रेखा चौहान को अटौर पीएचसी, लोनी सीएचसी से डॉ. शालिनी सिंह को मुरादनगर सीएचसी और लोनी से डॉ. नरेंद्र वर्मा को ग्यासपुर पीएचसी भेजा है। इन आयुष चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर पहुंचकर कार्यभार संभालने के निर्देश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...