फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- फिरोजाबाद। अलग-अलग कारणों से चार आंगनबाड़़ी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। डीएम रमेश रंजन बुधवार सुबह कलक्ट्रेट सभाकक्ष में इन सभी से मुलाकात कर इस्तीफा देने का कारण पता करेंगे। तीन महीने पहले जिले में जिन आंगनबाड़़ी कार्यकर्ताओं का चयन किया गया था, उसमें ये चारों भी शामिल थीं। इसमें से एक कार्यकर्ता मदनपुर ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र हैं, एक कार्यकर्ता की बिहार के समस्तीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी लग गई है, जबकि दो कार्यकर्ता जेआरएफ की तैयारी कर रही हैं। इसलिए ये सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम नहीं करना चाहती हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...