प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। रामबाग आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर डीएस यादव ने बताया कि ज्ञानपुर रोड पर अवैध वेंडिंग के आरोप में गुल्ला, विजय बिंद, सिप्पू और सतलू को गिरफ्तार किया गया। ये चारों अवैध रूप से पानी की बोतल बेच रहे थे। वहीं सोमवार रात झूंसी रेलवे स्टेशन पर आधी रात को आदेश, अनुज और कमरू को पकड़ा। तीनों की गतिविधियां संदिग्ध थी। इनके खिलाफ भी रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...