प्रयागराज, सितम्बर 18 -- सीएमओ डॉ. एके तिवारी के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को सरायममरेज में रणजीत पटेल क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील कर दिया। क्लीनिक के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस क्रम में खानपुर डांडी के पास ही आंबेडकर चौराहे पर अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक को सील कर दिया गया। कमलेश कुमार की शिकायत पर कटहरा स्थित राहुल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। हॉस्पिटल का नवीनीकरण व योग्य डॉक्टर न होने के कारण सील कर दिया गया। जांच टीम में एसीएमओ डॉ. आरसी पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...