चतरा, मई 23 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सिमरिया ने गुरूवार को चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी को लेकर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। गठित टीम ने कार्रर्वा करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छापामारी दल द्वारा नावाडीह के भेलवारा मोड़ के पास से एक स्कूटी सवार व्यक्ति भेलवारा मोड़ से नावाडीह होते पत्थलगड्डा जा रहा था। जिसे पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह व्यक्ति घबरा गया। स्कूटी सवार व्यक्ति विश्वनाथ दांगी पिता सुनील दांगी, ऊंटा (लोवागड़ा) सदर थाना जिला चतरा का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसके गाड़ी के डिक्की से प्लास्टिक की थैली में ग्गिला अफीम पाया गया। पुलिस ने बरामद सामान के बारे में ...