मोतिहारी, मई 11 -- अरेराज , निसं। सिविल कोर्ट अरेराज में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी की उपस्थिति किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय योग्य अपराधिक कुल चार मुकदमों का निपटारा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी उपेन्द्र साह व गैर न्यायिक सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। पीठासीन पदाधिकारी श्री साह ने दोनो पक्षों के कागजात व दलील सुनने के बाद अनुमंडल क्षेत्र के विभन्नि थाना स्तर के सुलहनिय योग्य कुल चार फौजदारी मुकदमों का निपटारा किया। मुकदमों का निपटारा हो जाने से दोनों पक्षों ने संतोष व्यक्त करते हुए न्यायालय के प्रति वश्विास जताया। लोक अदालत के इस मौके पर अभियोजन पदाधिकारी कवलजीत शेखर, गैर न्यायिक सदस्य धर्मेंद्र मश्रि, ओमप्रकाश शर्मा, कार्यालय सहायक प्रम...