लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता जुलूस-ए-गौसिया को लेकर शनिवार को फरंगी महल में मीटिंग हुई। मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली की सरपरस्ती में हुई बैठक में जामिया बहरूल उलूम फरंगी महल फैजउल्लागंज में होने वाले पांच रोजा जश्न गोसुलवरा और जुलूस-ए-गौसिया पर चर्चा हुई। जुलूस दरगाह हजरत शाहमीना शाह की दरगाह से उठ कर दरगाह हजरत हाजी उल हरमैन मेडिकल कॉलेज में जाकर पूरा होगा। आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद इकबाल हाशमी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 4 अक्टूबर को जुलूसे गौसिया दोपहर 12.30 बजे निकाला जायेगा। बैठक में मौलाना यार मोहम्मद, कारी शम्स तबरेज, कारी मोहम्मद शमीम, मो सलीम आजाद मक्की, वारिस अली, मुनीर अहमद , दिलशाद अहमद, सैय्यद मुशाहिद शमशाद , सैय्यद फराज़ , मोहम्मद रईस , फैजान फरंगी महली व अन्य मौजूद रह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.