बिजनौर, सितम्बर 12 -- अग्रवाल सभा की बैठक में आगामी चार अक्टूबर को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बुधवार की रात मुरादाबाद रोड पर टीचर्स कालोनी में मुकेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर अग्रवाल सभा के नगरध्यक्ष डा पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार अक्टूबर को स्योहारा रोड पर आरआर पब्लिक स्कूल में अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। बैठक में सभी वैश्य बंधुओ से एकजुट हो कर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में डा मनुजेंद्र गुप्ता, डा पवन अग्रवाल, मनोज बंसल, राजीव गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, गौरव मित्तल, दिनेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, आयुष बंसल, सुबोध रस्तोगी एवं सौरव रस्तोगी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...