मऊ, दिसम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने सोमवार को ग्राम रस्तीपुर में छापेमारी करते हुए चार अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अंतरजनपदीय चोरों से चोरी की 82केवीए का जनरेटर सेट बरामद किया। गिरफ्तार अंतरजनपदीय चोरों से पुलिस टीम कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है। उधर पुलिस टीम की कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। तीन दिसम्बर की रात को रस्तीपुर स्थित एक पैलेस से जनरेटर चोरी हो गया था। चोरी की घटना के बाबत थाना सरायलखंसी के बकवल निवासी संजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी। चोरी के मामले के पर्दाफाश को लेकर पुलिस टीम गहन जांच पड़ताल में जुटी थी। इस बीच सोमवार की सुबह सरायलखंसी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम रस्तीपुर ...