महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सबयां में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इसमें चार्ली कंपनी ओवरऑल चैंपियन बनी, जबकि महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय ने श्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार हांसिल किया। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 23 विद्यालयों के 638 कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विद्यालयों को अल्फा, ब्रेवो, चार्ली व डेल्टा टीम में बाटा गया, जिसमें दस दिन तक चले सभी प्रतियोगताओं के आधार पर चार्ली कंपनी ने ओवरऑल चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया। बेस्ट कैडेट की ट्रॉफी जूनियर कैडेट बॉयज में विष्णु, जूनियर कैडेट गर्ल्स में सोनी और सीनियर कैडेट बॉयज की ट्रॉफी विकास यादव एवं सीनियर गर्ल्स कैडेट के साथ-साथ ओवरऑल बेस्ट कैडेट की ट्रॉफी कैडेट खुशी गुप्त...