रिषिकेष, जुलाई 6 -- ऋषिकेश की अस्मिता डोडेजा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास की है। पांच साल की मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता अर्जित हुई है। आदर्शनगर निवासी राज कपूर डूडेजा की पुत्री अस्मिता ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि यह मेरे सपनों, संघर्षों और संकल्पों की पहचान है। यह सफर भले ही कठिन रहा हो, लेकिन आज जब नाम के आगे 'सीए लग गया है, तो सारी मेहनत सफल हो गई है। कहा कि वे अपने क्षेत्र में ईमानदारी और उत्कृष्टता के साथ योगदान देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए वह प्रतिदिन 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई करती थी। उन्होंने अपनी स्कूलिंग ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल से पास की और वह अपने स्कूल में 10वीं व 12वीं में भी टॉपर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...