पीलीभीत, अप्रैल 26 -- नवागढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शुक्रवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कार्यालय समेत अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद जुम्मे की नमाज के कारण शहर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया। एसपी अभिषेक यादव शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने कार्यालय पहुंचे। कार्यालय स्टाफ से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने आरआई ऑफिस, पुलिस कार्यालय,बड़े बाबू ऑफिस समेत सभी कार्यालय एवं शाखाओं का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि जनता की शिकायतों को शत प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए। दोपहर एक बजे जुमें की नमाज को लेकर एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के बेलों वाले चौराहे से लेकर जामा मस्जिद तक पैदल भ्रमण किया। पहलगाम में हुए आतंकी ...