प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। ऐतिहासिक भरत मिलाप में प्रभु श्रीराम और भरत के मिलन का दृश्य देख दर्शक भावुक हो गए। गुरुवार शाम से ही भरत मिलाप शुरू हो गया। भरत मिलाप देखने के लिए जनपद और गैर-जनपद से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। रात 9 बजे सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गड़वारा के भरत मिलाप में रामदल की झांकी प्राचीन शिव मंदिर की ओर से निकली, जबकि हनुमान दल, भारत दल, लवकुश दल और हलचल दल की झांकियां मफिया गांव की तरफ से आईं। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के बीच विभिन्न झांकियों पर सीताराम विवाह, राधा-कृष्ण नृत्य, सुदामा चरित्र और शिव तांडव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शुक्रवार सुबह 7 बजे सभी...