गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर (बहादुरगंज)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार के दिन अल सुबह भरत मिलाप चार भाइयों के मिलन के साथ सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा महावीर घाट पर हनुमान मंदिर से सुशोभित विमान पर भगवान राम, लक्ष्मण एवं सीता को लेकर भरत मिलाप स्थल के लिए चला। रात में यह विमान चलाकर अपने गंतव्य के लिए हर हर महादेव के घंटा घड़ियाल नगाड़ा से पूजा अर्चन के बाद रास्ते में लोगों ने विमान को रोक रोक कर विधिवत रूप से अपने घरों पर पूजा अर्चना आरती कर स्वागत किया। इसी तरह यह विमान हनुमान मंदिर बाजार में में रोक कर विधिवत रूप से मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन किया गया। इस बीच पुरानीगंज से चलकर आने वाले विमान भारत एवं शत्रुघ्न का विमान मुख्य मार्ग से होते हुए हर हर महादेव की गूंज के साथ भारत मिलन डॉक्टर शैलेन्द्र के घर ...