लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार, संवाददाता। सावन की अंतिम सोमवारी को पूरा लातेहार जिला शिवभक्ति से सराबोर रहा। मौके पर मुख्य शहर के प्राचीन शिवमंदिर समेत विभिन्न शिवालयों से श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। इसमें शामिल लोग जुलूस की शक्ल में बोल बम,ॐ नमः शिवाय,हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते अपनी सुविधानुसार औरंगा और कोयलनदी पहुंचे। वहां पर कलश में विधिवत जल भरकर पुनः शिवालय लौटे और सर्वार्थ सिद्धि योग में महादेव शिव का जलाभिषेक किया। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में शिव का जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं को कौस्तुभ मणि का पुण्य प्राप्त होता है। जलाभिषेक के बाद शिवभक्तों ने आकर्षक ढंग से फूलों से सजाए मंदिरों में बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। भजन-संकीर्तन किया। वहीं शाम में श्रं...