गंगापार, जुलाई 6 -- नगर पंचायत मऊआइमा समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर करबला के शहीदों की याद में मोहर्रम मनाया गया। गली मोहल्ले में या अली या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। इमाम बाड़ों से ताजिया उठाकर कर्बला में दफन हुए। अकीदतमंदों ने लाठियों से करतब दिखाए तथा नौहा ख्वानी के बाद जंजीरी मातम और सीनाजनी किया। मऊआइमा कस्बे के मोहल्ला अबू हलीम पट्टी में इस वर्ष गुलाम मोहम्मद उर्फ पप्पू की ताजिया दारी में मोहर्रम का ताजिया इमामबाड़े पर रखा गया। जिसमें हर वर्ष की तरह शहजादे व गुलजार व इमरान ने इमामबाडे की रंगाई पुताई, साज सज्जा और मुख्य कार्यक्रमों का संचालन किया। हुसैन के शैदाइयों ने अकीदे के अनुसार जगह-जगह शीरीनी और लंगर बांटे। कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष शोएब अंसारी, डॉ. नदीम इन्तेखाब, शाहिद अली, लड्डन बाबा, सिब्बू, साजिद मास्टर, अनवर अली, ...