बोकारो, जुलाई 29 -- भाकपा (माले) चन्दनकियारी प्रखंड कमेटी की ओर से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पार्टी संस्थापक पूर्व महासचिव चारू मजूमदार का 53वां शहादत दिवस मनाया गया। अध्यक्षता दुलाल प्रमाणिक एवं संचालन लालमोहन रजवार ने किया। इसके पूर्व मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके पूर्व चारु मजूमदार के तस्वीर पर श्रद्या सुमन अर्पित किया गया । नेताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जो वोट बंदी मोदी की सरकार गरीब वंचित प्रवासी मजदूरों को वोट से बेदखली करने का साजिश रच रहा है। धीरे-धीरे उसे पूरे देश भर में लागू किया जाएगा। मौके पर नीलकमल महतो, दिलीप ओझा, अंबुज मांझी, अनिल रजवार, इंद्रजीत महतो, राजेश दत्ता, दुलाल महतो भवेश रजवार, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...