बोकारो, जुलाई 29 -- चारू मजुमदार का 5 वां शहादत दिवस सोमवार को यूनियन कार्यालय सेक्टर 3 में मनाया गया। ये भाकपा(माले) के संस्थाक प्रथम महासचिव थे। इस मौके पर इनके साथ दूसरे महासचिव जौहर व विनोद मिश्रा को भी याद किया गया। सर्वप्रथम एक मिनट मौन के बाद इनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने सत्तर दशक के भारत के राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से अपनी बात को रखा। सीपीआई , सीपीएम के विभाजन से लेकर सीपीआइ (एम एल) के गठन के राजनीतिक कारणो की चर्चा किया। ओमराज ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लोकनाथ सिंह,आर पी वर्मा, मल्लु चौहान, सीपी सिंह, एसएन प्रसाद,केडी पंडित,विमला सिंह,अशाोक कुमार,ओमराज अज्ञानी,एमपी भक्ता,योगेन्द्र ठाकुर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...