नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स वाइफ चारू असोपा के बीच काफी समय से दिक्कतें चल रही हैं। दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन इसके बाद भी इनके बीच के विवाद बढ़ते जा रहे हैं। चारू ने मुंबई छोड़ दिया है और वह बिकनेर चली गई हैं। लेकिन राजीव का कहना है कि यह सब ड्रामा है। अब चारू ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।क्या बोलीं चारू चारू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एचटी सिटी का पोस्ट शेयर किया जिसमें राजीव ने कहा कि चारू ड्रामा कर रही हैं। इसके साथ चारू ने लिखा, वाह कितना खूबसूरत है। जो भी मैं करती हूं वो इस आदमी के लिए ड्रामा ही है।क्यों छोड़ा चारू ने मुंबई चारू ने इससे पहले यूट्यूब पर बताया था कि वह अब ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं और उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'दोस्तों, मैं अब डेली सोप नहीं कर रही हूं...