बिजनौर, मई 7 -- पशुओं के लिए चारा लेने गए किस पर गुलदार ने हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर मौके पर अन्य लोगों को आता देख गुलदार भाग गया। वन विभाग की टीम में भी गुलदार को पकड़ने के लिए काम्बिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई। ग्राम फुलसंदा खाकम निवासी खुर्शीद अहमद पुत्र अब्दुल शकूर (45 वर्ष) मंगलवार की प्रातः को पशुओं की चारा लेने के लिए गया था। बताया जाता है कि इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। खुर्शीद के साहस दिखाने और शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में खुर्शीद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। घटनास्थल के पास वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार के...