सीतापुर, अगस्त 18 -- मेला देखने गया युवक लापता, डूबने की आशंका इमलिया सुल्तानपुर थाना की घटना, परिजनों में शोक की लहर इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। घर से चारा लेने गई बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी घटना में चौकी क्षेत्र में घर से निकले युवक की पानी में डूबने से मौत की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर निवासी मनोहर लाल उर्फ बदलू की पंद्रह वर्षीय बेटी रुचि देवी जो की शाम को जानवरों के लिए चारा लेने के लिए खेत गई हुई थी। बताते हैं कि इस दौरान वह सर पर घास की गठरी लेकर अपने घर की तरफ वापस आ रही थी। तभी गांव के निकट बने तालाब के पास उसका पैर फिसल जाने से ...