बगहा, जुलाई 14 -- चौतरवा, एसं। मवेशियों के लिये चारा लाने गये एक व्यक्ति की मौत तिरहुत नहर मझौवा में नहर पार करने के दौरान डूबने से हो गई है। पंसस अंतिमा देवी ने बताया की मझौवा वार्ड सात के हरेन्द्र चौधरी पत्नी के साथ बगल के सरेह में घास लाने गए थे। पति पत्नी जब घास लेकर नहर के नजदीक पहुचे तो पति हरेन्द्र ने पत्नी को घास लेकर नहर पुल के रास्ते घर जाने की बात कह खुद नहर में नहाने चले गये और नहाने के दौरान नहर में तैरकर घर आने की बात कह नहर में आई पानी मे तैरने चले गये।नहर के अंदर पानी मे कुछ दूर जाने के बाद जब हरेन्द्र दिखाई नही दिए तो पत्नी ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया लेकिन उनका कही पत्ता नही चल पाया तो ग्रामीण उक्त व्यक्ति की खोज में जुट गये। वही ग्रामीणों का कहना है की हरेंद्र चौधरी अच्छा तैराक भी थे। ग्रामीण नहर में मगरमच्छ होने की भ...