समस्तीपुर, अगस्त 7 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के भदैया सिरो बांध के समीप बुधवार को नून नदी में तैरता एक वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने नदी से शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान भदैया निवासी हीरालाल सहनी (60) के रूप में हुई। सुचना पर पहुंची मोहिउद्दीननगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम प्रत्येक दिन की भांति हीरालाल सहनी मवेशी का चारा लाने के लिए नदी के उस पर चौर गए थे। देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो परिवार के लोग खोजबीन शुरू की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बुधवार को बांध वाली रास्ते से गुजरते हुए राहगीरों की नजर नदी मे उपलाती लाश पर पड़ी। यह बात आग की तरह फैल गई। ग्रामी...